प्रयागराज : निवारक निरोध कानून का उद्देश्य सजा देना नहीं बल्कि सुधार करना है

प्रयागराज : निवारक निरोध कानून का उद्देश्य सजा देना नहीं बल्कि सुधार करना है

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निवारक निरोध कानून के दुरुपयोग की संभावना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में निवारक निरोध कानून एक औपनिवेशिक विरासत है और इसके दुरुपयोग होने की काफी संभावना है। जिन कानूनों में राज्य को मनमानी शक्तियां प्रदान करने की क्षमता होती है। उनकी सभी परिस्थितियों में आलोचनात्मक जांच की जानी चाहिए और केवल दुर्लभतम मामलों में ही इसका उपयोग किया जाना चाहिए। निवारक निरोध के मामलों में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए अपराध के लिए हिरासत में नहीं लिया जाता बल्कि उसके द्वारा किए जाने वाले संभावित अपराध के लिए गिरफ्तार किया जाता है।

अदालतों को हमेशा हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पक्ष में संदेह का हर लाभ देना चाहिए। उक्त टिप्पणी न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और न्यायमूर्ति गजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने शिवबोध कुमार मिश्रा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने सभी विपक्षियों को आदेश दिया कि वह याची को उनकी अवैध हिरासत से मुक्त करें। दरअसल अंचल निदेशक, एनसीबी लखनऊ को सूचना मिली कि एक ट्रक और एक कार से चार-पांच व्यक्ति अवैध 'गांजा' की खेप लेकर याची को देने आ रहे हैं। सूचना मिलने पर एनसीबी अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर 312.045 किलोग्राम गांजा बरामद किया और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 20, 29 के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इलाहाबाद के समक्ष एक आपराधिक मामला दर्ज करवाया।

नजरबंदी आदेश पारित होने की तारीख के बाद नजरबंद को गिरफ्तार करने में देरी हुई। इस संबंध में न्यायालय ने स्पष्ट शब्दों में नियम निर्धारित कर रखा है कि हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को सुरक्षित रखने और उसे हिरासत में लेने में अनुचित और अस्पष्ट देरी से उसकी गिरफ्तारी की सजा खत्म हो जाती है। मौजूदा मामले में कोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया कि अधिकारी अपने डिटेंशन आर्डर को कैसे सही ठहराएंगे। जब तक कि वे यह स्पष्ट नहीं कर देते कि कथित कार्य और डिटेंशन आर्डर को पारित करने के बीच निकट संबंध है। मालूम होगी कथित हिरासत आदेश लगभग 1 वर्ष के बाद पारित किया गया था। इस अवधि के दौरान याची के खिलाफ आईपीसी या एनडीपीएस एक्ट के तहत कोई अन्य शिकायत दर्ज नहीं हुई। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया और कहा कि निवारक निरोध समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति को कुछ करने के लिए दंडित करना नहीं है बल्कि उसे करने से पहले रोकना है। इसके साथ ही विपक्षी को याची की सजा खत्म करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : सुल्तानपुर रोड पर विकास प्राधिकरण 'वेलनेस सिटी' करेगा विकसित

ताजा समाचार

प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि