Ramnagar News: कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज की धार्मिक संरचनाओं पर चला पीला पंजा, हटाया अतिक्रमण

रामनगर, अमृत विचार। टाइगर रिजर्व द्वारा अवैध रूप से जंगलों में बनाई गई धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त किये जाने का अभियान जारी है। मंगलवार को कार्बेट के झिरना रेंज से भी अवैध रूप से बनी धार्मिक संरचना को ध्वस्त किया गया। कार्बेट प्रशासन द्वारा अब तक 8वां अतिक्रमण हटाया हटाया गया है।
सीटीआर निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज में गठित टीम द्वारा झिरना वन क्षेत्र में निर्मित एक अवैध धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण किया गया। किसी भी जनमानस/संस्था द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गईं इस धार्मिक संरचनाओं पर अपने धारणाधिकार प्रस्तुत नहीं किये जाने पर वन क्षेत्राधिकारी, झिरना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा झिरना रेंज में अवस्थित इस एक अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया गया है।
वन क्षेत्र को अपने प्राकृतिक स्वरूप में लाया गया है, इससे पूर्व बिजरानी व ढेला रेंज से भी कुल 07 अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाया गया है। इस प्रकार कार्बेट टाइगर रिजर्व से 08 अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: शहर के जाम पर आईजी सख्त, सड़क खाली कराने के आदेश