Kashipur News: किशोरी को अगवा कर परिवार पर हमला, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। वहीं, आरोपियों ने किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट भी की। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित महिला ने कोर्ट में दिए पत्र में बताया कि 4 मार्च को उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाली निवासी अरुण सैनी व उसका भाई राजीव घर से उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। परिजनों व आसपास के लोगों ने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं आयी।
किशोरी के पिता ने आरोपी से अपनी पुत्री के बारे में पूछा तो आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने उसकी दूसरी बेटी को भी उठा ले जाने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: सीएम हेल्पलाइन 1905 पर 24 घंटे दर्ज होंगी शिकायतें, माह में दो बार होगी समीक्षा