आंध्र प्रदेश ने की हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे छात्रों को लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था 

आंध्र प्रदेश ने की हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे छात्रों को लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था 

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे राज्य के 100 से अधिक छात्रों को वापस लाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की है। हालांकि निर्धारित उड़ान का विवरण अभी सामने नहीं आया है। इस उड़ान का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित उनके गृह नगर वापस लाना है।

ये  भी पढ़ें - यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई सोमवार को, रासुका के तहत मामला दर्ज किये जाने का मामला

राज्य सरकार की तरफ से रविवार को साझा किए गए एक बयान में कहा गया है, “नागरिक उड्डयन मंत्रालय आंध्र प्रदेश के छात्रों को एक विशेष विमान से वापस लाने पर सहमत हो गया है और अधिकारियों ने कहा है कि वे समय और उड़ान के विवरण से अवगत कराएंगे।” दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश ने अब तक 100 ऐसे छात्रों की पहचान की है, जो मणिपुर में एनआईटी, आईआईआईटी और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे हैं।

ये  भी पढ़ें - आबकारी नीति मामला : दो आरोपियों को जमानत के बाद आम आदमी पार्टी ने की भाजपा से माफी की मांग