बहराइच: मतपत्र छीनकर फाड़ने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी के पति समेत तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज

बहराइच: मतपत्र छीनकर फाड़ने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी के पति समेत तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी से मतपत्र छीनकर फाड़ दिया गया था। पीठासीन अधिकारी ने भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति को नामजद करते तीन अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिले में गुरुवार को निकाय चुनाव हुआ। पयागपुर नगर पंचायत के लिए पैंतोरा मोड़ मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार सिंह की तैनाती थी।

मतदान समापन के बाद शाम पांच बजे अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह के पति कपीश सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के पति ने अज्ञात लोगों के साथ बूथ कैप्चरिंग का असफल प्रयास किया। जिसके चलते पांच से छह की संख्या में मतपत्र फट गए। जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव अधिकारी, उप निरीक्षक समेत अन्य ने देखा।

प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अज्ञात के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: बदमाशों ने पीडब्ल्यूडी कर्मी की धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

ताजा समाचार

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा?  कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
लखनऊः कृष्णानगर में भीषण अग्निकांड, 250 झोपड़ियां जलकर राख, देखें Video
लखनऊः पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित 
Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज
मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में आतंकी हमले को बताया कायराना, कहा- सरकार की कारवाई नजीर बनेगी