बाजपुर: फिल्म प्रमोशन के नाम पर 8 लाख 12 हजार की ठगी

बाजपुर, अमृत विचार। पॉलिप्लेक्स कारपोरेशन लिमिटेड विक्रमपुर निवासी खिलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हरिकेश बहादुर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आठ लाख 12 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रुद्रपुर को दी गई तहरीर में कहा गया कि 6 मार्च को एक अज्ञात नंबर से टेलीग्राम पर मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें पार्ट टाइम फिल्म का प्रमोशन करने का ऑफर दिया गया था, जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा गया।
लिंक खोलने पर एम्ब्लिन एंटरटेनमेंट का पोर्टल खुला जिसमें उसे 10700 रुपये की धनराशि एड करके दिया गया था। पैसा आने पर उसे इस पोर्टल पर भरोसा हो गया। फिर पोर्टल पर ही बताया कि यदि आप दिए गए खातों में और धनराशि डालोगे तो आपको और फायदा होगा।
उसे पोर्टल पर आईसीआईसीआई व यश बैंक के विभिन्न खातों की जानकारी दी गई। इन खातों में अलग-अलग किश्तों में उसने कुल 8,12,783 रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद कोई धनराशि वापस नहीं मिली। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उसने पुलिस से शिकायत की।