अयोध्या : जीआईसी मैदान में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी करेंगे जनसभा को संबोधित

अयोध्या : जीआईसी मैदान में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी करेंगे जनसभा को संबोधित

अमृत विचार, अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 4 मई को 2 बजे जीआईसी मैदान में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसके लिए 25 हजार की भीड़ को सूचीबद्ध किया है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय पर पार्षद प्रत्याशियों व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जीआईसी में होने वाली यह सभा ऐतिहासिक होगी। पार्षद पद के प्रत्याशी व भाजपा के पदाधिकारी इसके लिए लोगों को आमंत्रित करने के लिए अभी से जुट जाएं। सभी बूथ व पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क करके उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दें।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो गयी है। क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी ने कहा कि सभी पार्षद प्रत्याशियों व पदाधिकारियों को भीड़ को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चा, प्रकल्पों व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को अपनी पूरी क्षमता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा के बारें में सूचना देना है। चुनाव संयोजक कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को जिम्मेदारियां सौप दी गयी है।

ये बी पढ़ें - प्रयागराज : मतदान की ईवीएम मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न