गोंडा: रूद्र महायज्ञ में पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य, कहा- आर्थिक व शैक्षिक स्थिति के आधार पर लागू हो आरक्षण

गोंडा: रूद्र महायज्ञ में पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य, कहा- आर्थिक व शैक्षिक स्थिति के आधार पर लागू हो आरक्षण

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। क्षेत्र के बरखंडी नाथ महादेव मंदिर पर आयोजित 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत संत सम्मेलन में भाग लेने आए जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का दिव्य स्वागत अभिनंदन हुआ। पत्रकारों से रूबरू होते हुए शंकराचार्य ने कहा कि सेना के लिए बनाए गए कानून में बदलाव व समान नागरिक कानून को लागू किया जाना चाहिए। यूपी में योगी का सख्त होना बेहद जरूरी है।

गुंडों, अपराधियों, कट्टरपंथियों को सही रास्ते पर लाने या खात्मा करने का काम एक संत ही कर सकता है। रामराज्य की स्थापना के लिए यह बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भी कर रहे हैं वह आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड, पीएफआई पर बैन होना चाहिए। आरक्षण के मुद्दे पर शंकराचार्य ने कहा कि आर्थिक व शैक्षिक स्थिति के आधार पर आरक्षण लागू होना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत को विश्व गुरु बना दिया अब हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता है। सरस्वती ने कहा कोरोना काल में भारत की वैक्सीन से लोगों की जान बची। कोरोना काल में भारत ने यह साबित कर दिखाया है जब दुनिया में लोग मर रहे थे कई देशों में उनकी आबादी का एक तिहाई आबादी समाप्त हो गई। वहीं भारत में अपनी वैक्सीन बनाकर भारतीयों की ही नहीं दुनिया के कई देशों के लोगों की जान बचाई और दुनिया को दिखाया कि भारत अब वह भारत नहीं है जिसे लोग आंख दिखा सके, बल्कि भारत अब विश्व गुरु बन चुका है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए, भ्रष्ट नेताओं का नारको टेस्ट करवाना चहिये। जगतगुरु ने कहा कि इस्लाम धर्म में सिर्फ अल्लाह की इबादत करने की बात लिखी है। मगर जगह जगह रोड के किनारे या घनी आबादी में मजार बनाकर इबादत करना गलत है। इस्लाम धर्म के मानने वालों को यह भी सोचना चाहिए कि उनके धार्मिक त्योहारों में कोई खलल नहीं पड़ता फिर हिन्दू त्योहारों में पथराव, आगजनी व खलल क्यों होता है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Kannauj में कल नेताओं का रहेगा जमावड़ा, BJP से केशवप्रसाद मौर्य तो SP सुप्रीमो अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित

ताजा समाचार