रामनगर: बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविंद उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड का पर्दाफाश चार आरोपी सलाखों के पीछे
.jpeg)
रामनगर, अमृत विचार। पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविंद उर्फ पप्पी सागर की हत्या का खुलासा कर दिया है। देर सायं कोतवाली में एसपी सिटी हरवंश सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल चारो हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से दो 315 बोर के तमंचे मय दो कारतूस खोखे, घटना में प्रयुक्त जिप्सी, दो बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई। एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग पांच बजे आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटी काशीपुर अपने कुछ साथियों के साथ अरविन्द उर्फ पप्पी सागर के घर आया और इरफान के साथ झगड़ा होने की बात कहकर उसे अपने साथियों के साथ जिप्सी में बैठा कर ले गया ओर इरफान के घर के सामने ही पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
मृतक के भाई चन्दन सागर की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दस टीमों का गठन करते हुए सभी को अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि चारों लोग मालधन क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मालधन पुलिस चौकी के पास से आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द व रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड 02 महुआखेड़ा गंज थाना आईटी जनपद उधम सिंह नगर को मय जिप्सी के गिरफ्तार कर लिया।
इनसे पूछताछ के उपरांत इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लुटाबड़ एवम साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लुटाबड़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।