अयोध्या: प्रचार में पांच वाहन तक इस्तेमाल कर सकेंगे मेयर प्रत्याशी, इन्हें मिली तीन वाहनों की अनुमति

अयोध्या, अमृत विचार। निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। मतदान में अब महज 11 दिन ही बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। इस दौरान प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने काफिले पर काबू रखना होगा।
महापौर पद के प्रत्याशी अधिकतम पांच वाहन ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जबकि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तीन, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व निगम के पार्षद पद के प्रत्याशी दो, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य पद के प्रत्याशी एक ही वाहन पर प्रचार प्रसार कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के मुताबिक मतगणना के दिन महापौर प्रत्याशी को दो वाहन, नगर पालिका व नगर पंचायत को अध्यक्ष प्रत्याशी को एक-एक वाहन की अनुमति दी जाएगी। पार्षद, नगर निगम एवं सदस्य, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को मतगणना के दिन वाहन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम व नगर पंचायत गोशाईगंज का मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम राजकीय इंटर कॉलेज, नगर पंचायत खिरौनी (सुचित्तागंज) व नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा का मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम आरडी इंटर कॉलेज सुचित्तागंज सोहावल, नगर पालिका परिषद रुदौली व नगर पंचायत मां कामाख्या के लिए मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम हिन्दू इंटर कॉलेज रुदौली, नगर पंचायत कुमारगंज के लिए मतगणना केंद्र/स्ट्रांग रूम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मुगीसपुर, तहसील मिल्कीपुर व नगर पंचायत बीकापुर का मतगणना स्थल तहसील सभागार बीकापुर व स्ट्रांग रूम न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बीकापुर में बनाया गया है।
स्ट्रांग रूम के बाहर लगेगी सीसीटीवी, पार्टी पदाधिकारी भी रख सकेंगे नजर
सभी स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी से निरंतर निगरानी रहेगी, जिसे विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी स्ट्रांग रूम के बाहर लगे टीवी के माध्यम से देख सकेंगे। इसी प्रकार मतगणना की समस्त कार्रवाइयां आयोग के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुनिश्चित की जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी उप जिलाधिकारियों को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी गयी है तथा सभी उपजिलाधिकारी बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को समय से मतदाता पर्ची वितरित कराने तथा सभी बूथों पर समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।
यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ के बाद सात बदमाशों को किया गिरफ्तार