अयोध्या: रेलवे पुलिस उपाधीक्षक ने कैंट स्टेशन स्थित थाना जीआरपी का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अयोध्या: रेलवे पुलिस उपाधीक्षक ने कैंट स्टेशन स्थित थाना जीआरपी का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अयोध्या/अमृत विचार। अपने अद्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान रेलवे पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा शनिवार को अयोध्या कैंट स्थित थाना जीआरपी पहुंचे। उन्होंने कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह और स्टेशन के प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरक व मेस आदि की व्यवस्थाएं परखीं। 
     
थाना कार्यालय के अभिलेख, रजिस्टर के रख-रखाव, सरकारी शस्त्रों के हैंडलिंग और कलपुर्जों के बारें में कर्मचारियों से पूछा। थाने की राजकीय सम्पत्ति निरीक्षण का मिलान किया गया। थाने पर नियुक्त उप निरीक्षकों को उनके लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

यात्रियों के सफर के दौरान अथवा स्टेशन परिसर में गिर कर खोने जाने अथवा गुम होने वाले कुल 7 मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। स्टेशन परिसर और आने-जाने वाली ट्रेनों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:-यूपी निकाय चुनाव 2023: डिप्टी सीएम केशव मौर्य सोमवार को हरदोई में करेंगे जनसभा

ताजा समाचार