पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय को धन अनुपलब्ध को लेकर सौंपी रिपोर्ट

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय को धन अनुपलब्ध को लेकर सौंपी रिपोर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने उच्चतम न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा है कि उसे पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) विधानसभाओं के चुनाव कराने के लिए अभी तक कोई फंड नहीं मिला है। ईसीपी ने अभी केवल दो पेज की रिपोर्ट में न्यायालय को अपने धन की अनुपलब्धता के बारे में जानकारी दी है।

 इससे पहले, 18 अप्रैल को आयोग ने अदालत के समक्ष दलील दी थी कि बिना पैसे के पंजाब और केपी विधानसभाओं के लिए चुनाव कराना संभंव नहीं है क्योंकि, एक दिन में प्रशासनिक रख-रखाव व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में काफी खर्चा आता है।

 यह रिपोर्ट अदालत के 14 अप्रैल के निर्देशों के अनुरूप दायर की गई थी, जिसमें आयोग ने यह विचार किया था कि पहले से ही खस्ताहाल सुरक्षा तंत्र को कई दिन पहले सुधारने की आवश्यकता होगी। ईसीपी ने बताया कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत नहीं किया, तो चुनाव के दौरान हिंसा बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​पंजाब में खुफिया-आधारित अभियानों में लगी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें:- लॉटरी प्रणाली में धोखाधड़ी मिलने के बाद अमेरिका H-1B Visa पंजीकरण का आधुनिकीकरण करने के लिए तैयार

ताजा समाचार

कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत