'ईसीबी के साथ अपने कार्यकाल का पूरा मजा लिया', Andrew Strauss ने रणनीति सलाहकार पद से दिया इस्तीफा
लंदन। एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार और क्रिकेट परफॉर्मेंस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इससे पहले 2015 से 2018 के बीच इंग्लैंड पुरूष क्रिकेट टीम के निदेशक रह चुके हैं । वह 2020 में ईसीबी के रणनीति सलाहकार और समिति के अध्यक्ष बने थे।
स्ट्रॉस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा , ईसीबी के साथ अपने कार्यकाल का मैंने पूरा मजा लिया। मुझे खुशी है कि इंग्लैंड टीमों की सफलता में योगदान दे सका । संस्थान के बाहर व्यस्तताओं के कारण मैने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वह मई में बोर्ड की सालाना आम बैठक में आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देंगे।
स्ट्रॉस को 2021 एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की 4 . 0 से हार की समीक्षा करने के लिये कहा गया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में 17 सुझाव दिये जिनमें काउंटी चैम्पियनशिप में मैचों की संख्या में कटौती शामिल था। काउंटी क्रिकेट के पैरोकारों को यह बात रास नहीं आई।
मैड्रिड ओपन : अलकाराज पहले दौर में उलटफेर का शिकार होने से बचे
मैड्रिड। गत चैम्पियन स्पेन के कार्लोस अलकाराज मैड्रिड ओपन के पहले दौर में फिनलैंड के 41वीं वरीयता प्राप्त एमिल रूसुवुओरी के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बचे । अगले महीने 20 वर्ष के होने जा रहे अलकाराज ने यह मुकाबला 2 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से जीता । अब उनका सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने ग्रेगोइर बारेरे को 6 . 0, 5 . 7, 6 . 3 से मात दी । पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव ने स्टान वावरिंका को 7 . 5, 6 . 4 से हराया । महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने आस्ट्रिया की जूलिया ग्राबेर को 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR कीं दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगाया