Ramnagar News: कार्बेट में वन्य जीवों को उकसाने के Video वायरल होने पर होगी सख्त कार्रवाई, पिछले दिनों Viral हुआ था वीडियो 

Ramnagar News: कार्बेट में वन्य जीवों को उकसाने के Video वायरल होने पर होगी सख्त कार्रवाई, पिछले दिनों Viral हुआ था वीडियो 

रामनगर, अमृत विचार। रामनगर वन प्रभाग में वन्यजीवों के भ्रमण के दौरान उन्हें उकसाने एवं उनका वीडियो वायरल होने की घटना सामने आने के बाद अब कार्बेट प्रशासन ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। सीटीआर प्रशासन का कहना है कि पर्यटकों को भ्रमण के दौरान यदि कोई जिप्सी चालक वन्यजीवों को उकसाने, परेशान करने के साथ उसकी वीडियोग्राफी करता पाया गया तो उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सीटीआर प्रशासन का कहना है कि अक्सर देखने में आया है कि बाघ या वन्य जीव से सम्बंधित घटनाओं के वीडियो वायरल करने के दौरान उसे कॉर्बेट की घटना उजागर कर दी जाती हैं। इससे कार्बेट पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों में भय का माहौल पैदा होता है, यदि कार्बेट टाइगर रिजर्व के बाहर घटित होने वाली घटना को कार्बेट की बताकर कोई वीडियो या फ़ोटो वायरल कर सोशल मीडिया या किसी अन्य में उजागर की जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ भी करवाई अमल में लायी जाएगी। 

कार्बेट की छवि को धूमिल करना अपराध

रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि प्रशासन सभी पर्यटकों तथा हितधारकों  से पर्यटन हेतु निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कटिबद्ध है। नियमों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार विधिक/ प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो।

पिछले दिनों एक बाघ का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि पिछले दिनों पर्यटकों की ओर से एक जिप्सी पर सवार होकर एक बाघ के साथ वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में एक बाघ आक्रामक रूप में नजर आता है लेकिन कुछ देर के बाद बाघ वापस जंगलों की ओर भाग जाता है। जिस समय इस बाघ के साथ शरारत की जा रही थी उस समय जिप्सी पर कुछ महिलाओं की आवाज भी रही थी। अगर बाघ आक्रामक रूप अपना लेता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन की ओर से सख्त रुप अपनाया गया है और भविष्य में किसी ने भी इस प्रकार के वीडियो वायरल किये तो उन पर कार्रवाई होना सुनिश्चित है।

यह भी पढ़ें- Khatima News: बिल्हैरी के ग्रामीणों ने की रास्ता दिलाने की मांग, तहसील पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

रामपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
बहराइच: पूर्व प्रधान पुत्र को गोली मारने वाले आरोपी मृत्युंजय को श्रावस्ती पुलिस ने भेजा जेल
संसदीय समिति ने कई राज्यों में जिला खनिज फाउंडेशन कोष के ‘अन्यत्र’ इस्तेमाल पर जताई चिंता, जानें क्या कहा...
शाहजहांपुर: महिला की मौत, परिवार की गरीबी के कारण चंदे से हुआ अंतिम संस्कार
ट्रंप के टैरिफ ने बाजार में बढ़ाई टेंशन, बीएसई और निफ्टी के शेयर धड़ाम से गिरे, RBI के ब्यार दर देगा मार्केट को नई दिशा, जानें पूरी डिटेल
Bareilly: बहनों को एक दूसरे से हुआ इश्क, अब कर दिया ऐसा कांड...मामला पहुचा SSP के पास