अयोध्या: गुदड़ीबाजार चौराहे पर डायवर्जन के चलते पलटे ई-रिक्शा, यात्री चोटिल
अयोध्या/अमृत विचार। सआदतगंज से अयोध्या तक हो रहे रामपथ निर्माण को लेकर जगह - जगह डायवर्जन संकट बन गया है। डायवर्जन के दौरान कई स्थानों पर पाइप लाइन फटने से लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को गुदड़ीबाजार चौराहे के आगे अयोध्या रोड पर दो डायवर्जन के दौरान तीन ई-रिक्शा पलट गए। जिसमें बैठे लोगों को मामूली चोट आई है। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यहां डायवर्जन के चलते रास्ता पूरी तरह से सकरा हो गया है। पहले से अति व्यस्त इस मार्ग पर डायवर्जन के कारण रोजाना जाम अलग लग रहा है।
शुक्रवार को यहां अत्यधिक कीचड़ और जलभराव हो जाने के कारण अयोध्या से सवारी लेकर आ रहे दो ई-रिक्शा कुछ देर के अंतराल पर पलट गए। आसपास के लोगों ने दौड़ कर लोगों को संभाला और ई-रिक्शा खड़ा किया। हाल यह रहा कि मौके पर ट्रैफिक कर्मी मूकदर्शक बना खड़ा रहा। ई - रिक्शा में बैठे लोगों और महिलाओं ने खोदाई पर जमकर गुस्सा उतारा।
यह भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने अतीक-अशरफ की हत्या के बाद उठाए गए कदमों पर UP सरकार से मांगी रिपोर्ट