बहराइच : आटो चालक ने खुद काटा अपना गला, लखनऊ हुआ रेफर

बहराइच : आटो चालक ने खुद काटा अपना गला, लखनऊ हुआ रेफर

अमृत विचार, बहराइच । कोतवाली देहात के फुटहा कॉलोनी निवासी एक ऑटो चालक ने गुरुवार को आटो चालक ने खुद काटा अपना गला, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के फुटहा कॉलोनी निवासी आसिफ खान पुत्र अजीम अहमद आटो चालक हैं। आटो संचालन के साथ वह पेंटर का काम भी करता है। गुरुवार शाम 05 बजे के आसपास आसिफ ने पड़ोसी के घर में जाकर अपने गले पर चाकू से वार कर दिया।

जिससे आसिफ का गला कट गया। पड़ोसी के सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर आसिफ के भाई ने चाकू से गला काटे जाने की बात कही। जिस पर डॉक्टर एसके वर्मा ने इलाज शुरू की। मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर भरत पांडेय ने बताया कि इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर आसिफ को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस मामले में देहात आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पुलिस ने मौके पर जांच की है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : भैंस को नहलाते समय तालाब में दो किशोर डूबे, एक की हुई मौत और एक का इलाज जारी

ताजा समाचार

अयोध्या: जनता से बदतमीजी और नामांतरण फ़ाइल गायब करने के आरोपों के बाद हटाया गया टैक्स बाबू
Farrukhabad: ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा कार्यालय पर दिया धरना...एमएलसी ने आश्वासन देकर कराया शांत, इस बात से थे नाराज
बहराइच पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- सपा सरकार में दंगाइयों का होता था सम्मान
Chess Olympiad : भारतीय पुरुष टीम का दबदबा जारी, महिलाओं को मिली पहली हार 
Sultanpur के सपा सांसद के खिलाफ मेनका गांधी की याचिका पर सुनवाई 30 सितंबर तक स्थगित
IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच बने विक्रम राठौड़, बोले- रॉयल्स परिवार का हिस्सा होना सौभाग्य की बात