बरेली: जाट रेजिमेंटल सेंटर में वेतन कार्यालय भवन का हुआ शिलान्यास

बरेली, अमृत विचार। जाट रेजिमेंटल सेंटर के वेतन लेखा कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया गया। गुरुवार को जाट अभिलेख कार्यालय के छिब्बर द्वार के पास कार्यक्रम हुआ, जिसका आरंभ वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं महानियंत्रक रसिका चौबे ने किया। एमईएस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्तीय सलाहकार को नए भवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रसिका चौबे ने वेतन लेखा कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को जाट सैनिकों के वेतन एवं पेंशन से संबंधित कार्य को उत्कृष्टता के साथ करने पर बधाई दी।
वेतन लेखा कार्यालय, जाट रेजिमेंटल सेंटर ने इस माह पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में रक्षा लेखा विभाग करीब 32 लाख रक्षा पेंशनर्स का कार्य करता है। चीफ ऑफ स्टाफ एवं वीएसएम मेजर जनरल अनिल चंदेल, नियंत्रक बीएस नेगी, संयुक्त नियंत्रक एवं एकीकृत वित्तीय सलाहकार (सेना) अश्वनी कुमार पांडेय, उप नियंत्रक जेसी त्रिपाठी, सहायक नियंत्रक मनोज कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी समीर कुमार, प्रशांत सक्सेना, संजय तिग्गा, कमल कालरा, एसके दीक्षित, यूके प्रसाद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: गेहूं खरीदने के लिए अब किसान के घर पहुंचेगा ट्रक, जनपद में शुरू हुई मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था