Bareilly: शादी से पहले बनाए शारीरिक संबंध, कार की डिमांड पूरी न होने पर बैरंग लौटी बारात, दूल्हा समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे शादी से पहले ही युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और दहेज में कार की मांग करने के बाद मारपीट कर बारात वापस ले जाने के मामले मे आरोपी दूल्हा समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती का आरोप है ,कि उसका रिश्ता दो वर्ष पूर्व उसी के ही गांव के रहने वाले इसरार के साथ तय हुआ था। इसके बाद दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना हो गया था। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व जब युवती अपने घर पर अकेली थी तभी इसरार घर आया और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई बार उसने शारीरिक संबंध बनाए। दो दिन पूर्व आरोपी इसरार बारात लेकर आया और आचानक दहेज में कार की मांग रख दी गई। जिसे देने मे असमर्थता जताने पर दोनों पक्षों मे विवाद हो गया। काफी देर तक समझाने के बाद भी बात नहीं बनी और बाराती धमकी देते हुए बारात वापस ले गए।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर इसरार, अफसार अहमद, हुसनारा, तसलीम, रिहान, इंकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार का कहना है कि दबिश दी जा रही है जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
ये भी पढ़ें- Bareilly: सपा से उमेश गौतम को टक्कर देंगे डॅाक्टर आईएस तोमर