लखनऊ: निकाय चुनाव से पहले ब्रजेश पाठक ने लगाई सपा-कांग्रेस में सेंध, दर्जनों नेता बीजेपी में हुए शामिल
-(1).jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मतदान होने से पहले भाजपा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी की है। वहीं निकाय चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन से पहले सपा और कांग्रेस के दर्जनों नेताओं में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं का दल बदलना अब तेज हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
जिसमें कांग्रेस के लखनऊ महानगर अध्यक्ष दिलजीत सिंह समेत दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेता समेत 5 प्रमुख पदाधिकारियों ने कांग्रेस से त्यागपत्र देते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सरोजनी नगर से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पलक रावत और सपा के हैदरगंज द्वितीय वार्ड से निवर्तमान पार्षद तारा चंद्र रावत ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास और साथ लेकर चलने वाले काम से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का परिणाम है कि आज दूसरे दलों के नेता बीजेपी में शामिल होने आ रहे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे दिलप्रीत सिंह डीपी जो कैंट विधानसभा चुनाव लड़े थे, अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता छोड़कर के नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि ये लोग अब भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। रणवीर सिंह कलसी नगर निगम चुनाव प्रभारी ने भी बीजेपी ज्वाइन की है। संजय गिरी कांग्रेस के शहर महासचिव ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।
ये भी पढ़ें:- UP News: Video कॉलिंग 'गुरु जी' को नहीं आ रही रास, Online निरीक्षण से परेशान शिक्षक