Bajpur News: विदेश से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
1.jpg)
बाजपुर, अमृत विचार। गुरुद्वारा सिंह सभा नानकमत्ता साहिब के पूर्व अध्यक्ष बाजपुर निवासी जसविंदर सिंह गिल को विदेश से व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया है। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ग्राम टांडा अमीचंद निवासी जसविंदर सिंह गिल पुत्र चरण सिंह ने पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उन्हें 19 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे व्हाट्सएप कॉल आई और उन्हें धमकाया गया। जब इस बात की बाहर से जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यह लोग उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक सामाजिक व्यक्ति हैं और जिला पंचायत सदस्य से लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी रह चुके हैं तथा समाजसेवा से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहते हैं। जिसके चलते उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने एसएसपी से उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bajpur News: जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एसडीएम कोर्ट में की शिकायत