ICC T20 Rankings: मार्क चैपमैन और इफ्तिखार अहमद कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर, सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर

ICC T20 Rankings: मार्क चैपमैन और इफ्तिखार अहमद कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर, सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर

दुबई। न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की श्रृंखला खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरूषों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं। श्रृंखला में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा किया।

 इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे। वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे। न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढकर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढकर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं । हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढकर 24वें स्थान पर हैं। 

ये भी पढ़ें:- अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी

ताजा समाचार

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा, एचडीएफसी बैंक को हुआ सबसे अधिक लाभ
शाहजहांपुर: पति और बच्चों की मौत के बाद बदहवास कौशल्या, रोते-रोते हो गई बेहोश
मुरादाबाद : नवरात्र के पहले दिन काली माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए मां के दर्शन और प्रसाद चढ़ाया 
Bareilly: पुराने जख्म! जस्टिस वर्मा का वो फैसला जिसे आज तक नहीं भूले पप्पू भरतौल
Indian Economy: ईवाई का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि