अहमदाबाद: नाले की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत

अहमदाबाद: नाले की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में सीवर लाइन की सफाई करते समय दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम ढोलका शहर में जब गोपाल पाधार (24) और बिजाल पाधार (32) सफाई करने के लिए सीवर लाइन में नीचे उतरे तो वे बेहोश हो गये। ढोलका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - असम पुलिस: बेंगलुरु में युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के पहुंची घर 

उन्होंने कहा, ‘‘ शनिवार शाम पांच बजे यह घटना तब घटी तब ये दोनों सीवर लाइन की सफाई करने नीचे उतरे। दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।’’ अधिकारी ने बताया कि ठेकेदारों-आशिक ठाकोर और जगदीश ठाकोर के खिलाफ भादंसं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

गुजरात सरकार ने हाल में विधानसभा में कहा था कि पिछले दो साल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में गंदे नालों की सफाई करते समय दम घुटने से 11 सफाईकर्मियों की मौत हुई है। मंगलवार को एक गैर सरकारी संगठन ने गुजरात उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि वह सरकार को सफाईकर्मियों की मौत रोकने के लिए कदम उठाने और नालों एवं सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दे।

ये भी पढ़ें - ऑडियो क्लिप मामला: के अन्नामलाई ने पलानीवेल थिगा राजन पर किया पलटवार, की स्वतंत्र जांच की मांग 

ताजा समाचार

बाराबंकी : स्टेडियम और जेनेस्मा के सामने से हटेंगे डंपिंग यार्ड
पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी से प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को किया फोन, उपयुक्त कार्रवाई के दिए निर्देश
बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट