हल्द्वानी: शहर की सड़कों पर सन्नाटा, बैराज पर पुलिस का पहरा

पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए गौला बैराज में निषेध किया प्रवेश

हल्द्वानी: शहर की सड़कों पर सन्नाटा, बैराज पर पुलिस का पहरा

पहाड़ी रास्तों पर परिवार के साथ ईद का जश्न मनाते दिखाई दिए लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। अक्षय तृतीय और ईद के मौके पर शहर में सन्नाटा देखा गया। सड़कों पर न वाहन थे और ना ही मौज-मस्ती करते लोग। हालांकि शहर से बाहर काठगोदाम और पहाड़ी रास्तों पर ईद का जश्न जोरों पर था। लोगों को निराशा तब जरूर हुई, जब पुलिस ने उन्हें गौला बैराज में नहीं घुसने दिया।

बता दें कि गौला बैराज काठगोदाम में अब तक कई लोगों की डूबने से जान जा चुकी है। होली के मौके पर इसी बैराज में डूबने से तत्कालीन मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल की मौत हो गई थी। अमरपाल की ड्यूटी बैराज में लगी थी, ताकि लोगों को अंदर घुसने से रोका जा सके। ऐसी तमाम घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने ईद के मौके पर बैराज में प्रवेश निषेध कर दिया था।

बैराज में काठगोदाम पुलिस तैनात कर दी थी। बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में बैराज पहुंचे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। जिसके बाद लोग ईद का जश्न मनाने नैनीताल रोड, भीमताल रोड और हैड़ाखान रोड की ओर निकल पड़े। लोगों ने परिवार के साथ यहां मौज-मस्ती की। लोगों की भारी भीड़ चोरगलिया रोड के गौला पुल पर भी पहुंची। इन सभी क्षेत्रों में पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल लगाना पड़ा।