सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक किया उत्पादन : अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक किया उत्पादन : अदार पूनावाला

पुणे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का मौजूदा उपस्वरूप हल्का है और उनकी कंपनी पहले ही कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन कर चुकी है। मार्च से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पूनावाला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वर्तमान में, कोविड उपस्वरूप गंभीर नहीं है, यह केवल हल्का स्वरूप है।

ये भी पढ़ें - राजस्‍थान सरकार: सूडान में फंसे राजस्थानी लोगों के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी 

सिर्फ एहतियाती उपायों के लिए बुजुर्ग लोग बूस्टर खुराक ले सकते हैं, लेकिन इसे लेना या न लेना उनकी मर्जी होगी। कोवोवैक्स की 50 से 60 लाख खुराक उपलब्ध हैं। हम अगले दो से तीन महीनों में उतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की खुराक का उत्पादन भी करेंगे।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी।

शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ओमीक्रोन का एक्सबीबी.1.16 स्वरूप वर्तमान में राज्य में प्रभावी स्वरूप है। कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से संक्रमण के किसी भी नये प्रसार को थामने के लिए कड़ी नजर रखने तथा एहतियाती कदम उठाने को कहा था।

पूनावाला ने कहा, ‘‘हम अमेरिका और यूरोप में कोवोवैक्स मुहैया करा रहे हैं। यह भारत में बना एकमात्र कोविड टीका है जिसे अमेरिका और यूरोप में मंजूरी मिली हुई है। वर्तमान में इसकी मांग बहुत कम है।’’

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के राजनीतिक कार्य में व्यस्त रहने का आतंकियों ने उठाया फायदा: शिवसेना

ताजा समाचार

रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला
UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे