बरेली जंक्शन पर रोती मिली किशोरी, जीआरपी ने रेलवे चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर गुरुवार को 15 साल की किशोरी जीआरपी को रोते हुए मिली। जीआरपी ने किशोरी को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया, जहां से उसे बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर अनाथालय भेजा गया। उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है। वहीं एक बच्चे को भी जीआरपी ने बरामद किया है।
किशोरी ने रेलवे चाइल्ड लाइन को बताया कि वह लखीमपुर खीरी के तिकुनिया की रहने वाली है। उसके पिता लुधियाना में काम करते हैं। उन्होंने उसे ट्रेन में बैठाया था और कहा था की भाई लेने के लिए आ जाएगा, लेकिन भाई उसको लेने नहीं आया। रेलवे चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर खुशबू जहां ने बताया कि जिस किशोरी के बताए पते पर ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया। उसके पिता के नाम के गांव में तीन लोग हैं। किशोरी के घर का पता लगाया जा रहा है। वहीं शाहजहांपुर का एक किशोर जो अपने परिजनों से बिछड़ गया था। उसको जीआरपी ने बरामद कर रेलवे चाइल्ड लाइन को दिया है। बच्चे के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। किशोर को अनाथालय में रखा गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: नगर निगम के तीन क्लास- 1 अफसरों की नौकरी खतरे में, इस मामले में चल रही जांच