Surya Grahan 2023 : ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया तक ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा, देखें तस्वीरें

अजका अजहरा (21) दूरबीन के जरिये सूर्य ग्रहण को करीब से देखने के लिए अपनी बहन और दोस्तों के साथ आईं थीं

Surya Grahan 2023 : ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया तक ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा, देखें तस्वीरें

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर एक्समाउथ में गुरुवार को तड़के दुर्लभ सूर्य ग्रहण नजर आया, जिसे देखने करीब 20,000 लोग जुटे। सूर्य ग्रहण के कारण करीब एक मिनट तक प्रांत में अंधेरा छाया रहा। तीन हजार से कम निवासियों वाले इस दूरस्थ पर्यटक शहर को ग्रहण देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे अच्छे गंतव्य में से एक के रूप में प्रचारित किया गया था, जो इंडोनेशिया और ईस्ट तिमोर के हिस्सों से भी जुड़ा है। 

सूर्य ग्रहण देखने के लिए एक्समाउथ में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पिछले कई दिनों से जुट रहे थे। ये लोग ग्रहण का नजारा लेने के लिए अपने साथ दूरबीन, कैमरे और अन्य उपकरण लेकर पहुंचे।

Image

Image

वहीं, इंडोनेशिया की राजधानी में आंशिक ग्रहण देखने के लिए जकार्ता तारामंडल में सैकड़ों लोग पहुंचे।

Image

Image

अजका अजहरा (21) दूरबीन के जरिये सूर्य ग्रहण को करीब से देखने के लिए अपनी बहन और दोस्तों के साथ आईं थीं। उन्होंने कहा, बादल छाए रहने के बावजूद मैं अभी भी यहां आकर खुश हूं। यह देखकर खुशी हुई कि कैसे पूर्ण उत्साह के साथ लोग यहां ग्रहण देखने आए हैं क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है।

 एक्समाउथ में ग्रहण देखने वालों में नासा के खगोलविद हेनरी थ्रूप भी थे। उन्होंने कहा ‘‘अविश्वसनीय नजारा है। इतना तेज, इतना चमकीला ..... । सूर्य के आसपास कोरोना स्पष्ट नजर आ रहा है। केवल एक ही मिनट लंबा था लेकिन वास्तव में यह लंबे समय का और अद्भुत अहसास करा गया। दिलचस्प बात है कि जब ग्रहण देख रहे थे हम लोग, तभी हमने बृहस्पति और बुध ग्रहों को भी स्पष्ट देखा। दिन में बुध का दिखना बहुत ही दुर्लभ है।

फिलीपींस के कई इलाकों से सूर्य ग्रहण की अनोखी तस्वीरें

ये भी पढ़ें :  Surya Grahan 2023: दुनिया के कई हिस्सों में लगा सूर्य ग्रहण, भारत पर क्या होगा असर, ऑस्ट्रेलिया से आई पहली तस्वीर

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा