कालाढूंगी: नैनीताल से लौट रहे मूक बधिर पर्यटकों की कार पलटी, सात घायल 

कालाढूंगी: नैनीताल से लौट रहे मूक बधिर पर्यटकों की कार पलटी, सात घायल 

कालाढूंगी, अमृत विचार। नैनीताल से घूम कर लौट रहे मूकबधिर सैलानियों की कार कालाढूंगी के निकट लाल मिट्टी के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार पर्यटकों को हल्द्वानी रेफर कर दिया।

बुधवार शाम को साढे़ पांच बजे लाल मिट्टी के पास नैनीताल से आ रही वैगनआर अनियंत्रित होकर पलटकर उल्टी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने घायलों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से कालाढूंगी सीएचसी पहुंचाया। सभी लोग मूक बधिर हैं, जो न सुन पा रहे हैं न किसी को कुछ बता पा रहे हैं। इस वजह से अस्पताल कर्मी व पुलिस कर्मियों को इनको समझने इनके घर तक संपर्क करने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।

इसमें पवन कुमार पुत्र भगवती प्रसाद तिवारी उम्र टासां नगर चमोली, अरुण कुमार निवासी शाहबाद, विपिन चतुर्वेदी पुत्र दलीप कुमार निवासी कानून गोपन वार्ड नं 17 काशीपुर व रोहित गुप्ता पुत्र नरेश कुमार निवासी काशीपुर को अधिक चोट आने पर हल्द्वानी रेफर किया गया।

सौरभ कुमार पुत्र प्रशांत कुमार निवासी आंचल बोखरा बिहार, इसदीप पुत्र देवेन्द्र निवासी आवास विकास काशीपुर, सऊद अली पुत्र शौकत अली निवासी रामपुर टांडा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

 छुट्टी पर सातों ने नैनीताल घूमने का प्लान बनाया था

सातों मूक बधिर पर्यटक प्लेक्सीटक कंपनी महुवाखेड़ा काशीपुर में काम करते हैं। बुधवार को छुट्टी होने पर सभी ने नैनीताल घूमने का प्लान बनाया था। नैनीताल से वापस आते समय हादसा हो गया। परिजनों ने वीडियो कॉल कर उनका हाल जाना। कार कौन चला रहा था इसका पता नहीं चल सका।