'अतीक का अतीत' खोलने पर मीडिया पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, बोले- यह अन्याय है...जुर्म है

'अतीक का अतीत' खोलने पर मीडिया पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, बोले- यह अन्याय है...जुर्म है

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को पुलिस ने धरनास्थल पर जाने से पहले ही रोक दिया। पुलिस ने मौलाना समेत उनके संगठन के पांच पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना तौकीर रजा मीडिया पर भी भड़क उठे। 

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने मौलाना से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ द्वारा बेगुनाहों के साथ किए गए अपराधों की पैरवी को लेकर एक सवाल पूछ लिया था। फिर क्या...मौलाना ने कहा कि वह उनकी किसी भी हरकतों के लिए उन्हें कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वहीं मीडिया में दिखाए जा रहे माफिया अतीक के अतीत को लेकर भड़के मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि कितना भी बड़ा मुल्जिम हो, कातिल हो, आतंकवादी हो कुछ भी हो, जब वह मर गया है, तो तमाम बातें खत्म हो गई हैं। 

अब जो तमाम मीडिया उनके बारे में रात-दिन जो दिखा रहा है, यह अन्याय बंद करना चाहिए, यह जुर्म है। क्योंकि मीडिया हत्यारों की बात नहीं कर रहा है, लेकिन जिनकी हत्या हो गई है, उनकी बात की जा रही है। वहीं मौलाना ने कहा कि वह अदालतों, लोकतंत्र और देश के संविधान की हिमायत में धरना दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अतीक-अशरफ हत्याकांड में सामने आए तीनों शूटर एक्टर थे- मौलाना तौकीर रजा खान

ताजा समाचार