श्रीनगर में भीषण आग से छह रिहायशी मकान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स क्षतिग्रस्त
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हजरतबल में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम छह रिहायशी मकान और एक बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जलकर खाक हो गया जिससे करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।
ये भी पढ़ें - शोभना जैन भारतीय महिला प्रेस कोर की अध्यक्ष निर्वाचित
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के हजरतबल में यू-आकार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक कमरे में सुबह करीब 11.58 बजे भीषण आग लग गई और कुछ ही देर में यह आग पूरे परिसर में फैल गयी और कई खाने की दुकानों और आवासीय घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए पास के हजरतबल, नौशेरा, रैनावारी, बाबाडेम्ब और शालीमार दमकल केंद्रों से एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां भेजी गईं। दमकल और आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा, “आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है।” उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अमित शाह को यह कहने का हक नहीं कि TMC सरकार 2025 के बाद नहीं टिकेगी: ममता बनर्जी