Atiq-Ashraf murder: माफिया अतीक ब्रदर्स को मौत की नींद सुलाने वाले शूटरों में कुरारा के सनी सिंह पर दर्ज हैं 14 मुकदमे
हमीरपुर। प्रयागराज के काल्विंग अस्पताल में शनिवार रात पुलिस कस्टडी ताबड़तोड़ फायरिंग कर जिन तीन शूटरों ने माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को मौत मामले का एक शूटर हमीरपुर जनपद के थाना कुरारा कस्बे के वार्ड छह रामलीला मैदान निवासी सनी सिंह पुत्र जगत सिंह बताया जा रहा है।
अतीक व उसके भाई की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही छानबीन करने पहुंची। हत्यारोपी सनी सिंह थाना कुरारा का हिस्ट्रीशीटर भी है। इस हत्यारोपी पर थाना कुरारा में 14 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। यह काफी समय से जरायम की दुनिया में कदम रख चुका था।
यह पिछले करीब पांच साल से अपने घर नहीं आया है। अपने हिस्से की जमीन जायदाद बेचकर चला गया था। इसके पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा एक भाई है। इसका भाई पिन्टू सिंह चाय नाश्ते की दुकान चलाता है। आपराधिक मामले में लिप्त होने व घर से बाहर रहने के चलते हत्यारोपी सनी अभी तक अविवाहित है। थाना पुलिस को इस हिस्ट्रीशीटर की तलाश थी।
हमीरपुर में अलर्ट
अतीक अहमद व अशरफ के हत्यारोपी का नाम जिले से जुड़ने के बाद अलर्ट, शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस तैनात, पुलिस के आलाधिकारियों ने जिले के विभिन्न इलाकों का किया भ्रमण, हत्यारोपी सनी सिंह हमीरपुर के कुरारा कस्बे का रहने वाला है l सनी सिंह उर्फ पुराने पुत्र जगत सिंह निवासी रामलीला मैदान कुरारा है जो हिस्ट्रीशीटर हैl इस पर 18 मुकदमे बताए जा रहे हैं l
यह भी पढ़ें:-Atiq-Ashraf murder: जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारे तक बोलती थी अतीक अहमद की तूती