चित्तौड़गढ़ में होगा सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान का महाधिवेशन

राजस्थान। सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान का प्रादेशिक महाधिवेशन रविवार को चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में होगा। संस्थान के श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष रिटायर्ड सीआई कांतासिंह ढिल्लों, सह सचिव रिटायर्ड एएसआई हरीश शर्मा और सादुलशहर ब्लॉक अध्यक्ष रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सुभाष सांवरिया ने बताया कि इस महाधिवेशन में श्रीगंगानगर जिले से अनेक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ रवाना गए हैं।
उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, मंत्रालयिक वर्ग के अधिकारियों सहित लगभग 10 हजार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भाग लेंगे। महाअधिवेशन में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होगी। विचार विमर्श कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। कांतासिंह ने बताया कि शीघ्र ही श्रीगंगानगर में भी रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - धूम धाम से मनाया गया बांग्ला नववर्ष 'पोइला बोइशाख', CM सोरेन ने जनता को दी बधाई