अयोध्या : टिकट के लिए फेरा, नेताओं के यहां लगा दावेदारों का डेरा
सभी दलों में आवेदनों पर चल रहा है मंथन

अयोध्या, अमृत विचार। निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने को है, लेकिन अभी किसी भी दल ने नगर पालिका परिषद रुदौली और नवसृजित नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के लिए टिकट फाइनल नहीं किया है। सभी पार्टियों में टिकट के लिए आवेदन पड़ चुके हैं। अब इनके आवेदनों पर पार्टी ने मंथन करना शुरू कर दिया है। हर पार्टी में बहुत सोच-विचार करके ही टिकट की घोषणा करने की तैयारी में है। आवेदन करने वाले पार्टी के नेताओं के आगे-पीछे लगे हैं। ज्यादातर ने तो नेताओं के घर ही घेरा डाल दिया है।
मां कामाख्या धाम : नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए भाजपा तैयारी में जुट गई है। चुनाव संयोजक धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक भाजपा के टिकट के लिए शीतला प्रसाद शुक्ला, दिनेश पांडेय, तेज तिवारी, रविकांत तिवारी, शिव कुमार पाठक, विनोद सिंह, सरिता देवी, शेर बहादुर सिंह, राकेश तिवारी, अशोक गुप्ता व अजय शुक्ला ने आवेदन पार्टी को सौंपा है। वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने के लिए मां कामाख्या धाम नगर पंचायत से बाबा कप्तान गिरि, अनिल शुक्ला, जगदीश सिंह, तनवीर उर्फ मुन्ना, शिव मगन मौर्या, देवी गुप्ता, आनंद गिरि ने अपना आवेदन सौंपा है।
रुदौली में भी भाजपा में छह नामों पर विचार
जिले की इकलौती नगर पालिका परिषद रुदौली की खोई भूमि भाजपा पुन: अपने पाले में करना चाहती है। इसलिए भाजपा टिकट की घोषणा से पहले दावेदारी करने वाले नामों पर खूब मंथन करने में लगी है। भाजपा से राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर कसौंधन, शेखर गुप्ता, अशोक कसौंधन, कमलचंद्र, जियालाल लोधी, रामराज लोधी, सतींद्र प्रलाश शास्त्री, शिवराम यज्ञसैनी, संध्या देवी, आरती देवी, विजय गुप्ता सहित 13 लोगों ने आवेदन डाले हैं।
दो निकायों से कांग्रेस में तीन - तीन आवेदन
कांग्रेस पार्टी से कामाख्या धाम और नगर पालिका परिषद रुदौली के लिए तीन-तीन आवेदन आए हैं। जिनमें से कामाख्या धाम से आनंद गिरी, कप्तान गिरी व राम सिंह तो रुदौली से पप्पू लोधी, पूर्व नगर अध्यक्ष तारिक सरबती व शिव प्रसाद कसौंधन ने आवेदन किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला ने बताया कि जो आवेदन आए हैं, जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद निर्मल खत्री के साथ विमर्श चल रहा है।
समाजवादी पार्टी से महज चार आवेदन
रुदौली नगर पालिका की सीट पर सबसे अधिक कार्यकाल समाजवादी पार्टी का रहा है। यहां के निर्वतमान चेयरमैन जब्बार अली का काफी लंबे समय तक कब्जा रहा। इस बार यहां सपा से जब्बार अली, विनोद लोधी, डा पुष्कर यादव व शारिक ने आवेदन किया है। इसकी पुष्टि सपा के विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने की है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : घूर गड्डे पर बनवा दी स्कूल की चाहरदीवारी, प्रधान व सचिव पर केस