Atiq Ahmed : प्रयागराज में Umesh Pal पर गोलियां बरसाकर Kanpur आया था असद, मददगारों ने पहुँचाया था दिल्ली
Atiq Ahmed Son Asad Encounter कानपुर में असद की मदद करने वालों पर प्रशासन की निगाह टेढ़ी।
Atiq Ahmed Son Asad Encounter प्रयागराज में उमेश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने के बाद असद कानपुर आया था। यहां उसको मददगारों ने सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया था। अब एसटीएफ मददगारों का नेटवर्क खंगाल रही।
कानपुर, अमृत विचार। Atiq Ahmed Son Asad Encounter प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद का बेटा असद वारदात के बाद कानपुर होकर दिल्ली पहुंचा था। इसके चलते यह माना जा रहा है कि असद को सुरक्षित रास्ता देने के काम में अतीक का कनेक्शन मददगार बना होगा। इसे देखते हुए एसटीएफ अब यह खंगालने में जुटी है कि कानपुर में अतीक से कौन-कौन जुड़ा था और कौन अभी भी संपर्क में है।
एसटीएफ यह भी जानकारी कर रही है कि प्रयागराज में वारदात अंजाम देने के बाद आरोपियों ने भागने के लिए अगर कानपुर का रास्ता चुना था, तो यहां कहां रुके थे, या किसने उनकी मदद की थी। असद अकेला था या उसके साथ अन्य कौन-कौन था। एसटीएफ अभी तक हाईवे के रास्ते शूटरों के भागने का कयास लगा रही थी। इसके लिए एसटीएफ से 50 से ज्यादा गाड़ियों को चिह्नित कर टोल प्लाजा के सीसीटीवी की फुटेज कई बार खंगाली थी। अब एसटीएफ प्रयागराज कानपुर नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें- Asad Gulam Encounter: Kanpur में भी मिट्टी में मिलाए जाएंगे अतीक के गुर्गे, शरणदाताओं की खैर नहीं, जानें- कनेक्शन
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Son Asad Encounter : अतीक-असद की संपत्ति पता कर रही पुलिस, गुर्गों का पता करने के लिए खुफिया टीम सक्रिय