राजनंदनी के भाजपा में जाने पर बोले थिम्मप्पा, कहा- बेटी के BJP में शामिल होने पर दुखी हूं...

राजनंदनी के भाजपा में जाने पर बोले थिम्मप्पा, कहा- बेटी के BJP में शामिल होने पर दुखी हूं...

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कागोडु थिम्मप्पा ने अपनी पुत्री राजनंदनी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर गुरुवार को गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण कदम करार दिया। थिम्मप्पा ने आज संवाददाताओं से कहा, “मैं सैद्धांतिक तौर पर एक राजनेता हूँ... मुझे उस समय गहरा दुख हुआ जब मुझे पता चला कि मेरी पुत्री भाजपा में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं से संपर्क कर रही है। 

राजनंदनी को एक सच्चे कांग्रेसी की पुत्री होने के नाते ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है।” कांग्रेस नेता ने पूर्व मंत्री हरथालु हलप्पा और अन्य स्थानीय भाजपा नेताओं पर अपनी बेटी को भाजपा में शामिल करने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया। थिम्मप्पा द्वारा पार्टी नेतृत्व से अपील करने के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं देने के बाद राजनंदिनी ने यह कदम उठाया। 

उन्होंने कहा, “मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राजनंदिनी को सागर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने के लिए कहा था, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्ण को मैदान में उतारने का फैसला किया। मैं उसे पार्टी में वापस आने के लिए समझाने की कोशिश करूंगा।” राजनंदनी कल भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा तथा पार्टी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गई। गौरतलब है कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में उठा-पटक का दौर जारी है। 

यह भी पढ़ें- रोते हुए शिंदे ने कहा था कि भाजपा में नहीं गए तो जेल भेज दिया जाएगा : आदित्य ठाकरे, शिवसेना ने किया खंडन