अयोध्या: निकाय चुनाव में पुरजोर ढंग से उठेगा रेलवे फाटक निर्माण का मुद्दा, लामबंद हो रहे वोटर

भरतकुंड - भदरसा नगर पंचायत क्षेत्र 

अयोध्या: निकाय चुनाव में पुरजोर ढंग से उठेगा रेलवे फाटक निर्माण का मुद्दा, लामबंद हो रहे वोटर

पूराबाजार, अयोध्या। भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत में चुनाव घोषणा होते ही नैपुरा के पास रेलवे फाटक के निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। पहले भदरसा नगर पंचायत मतदाताओं की संख्या 9860 थी। वहीं इस बार कई गांव को मिलाकर भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत नामकरण किया गया है। सीमा विस्तार के बाद वोटरों की संख्या करीब 30 हजार हो गई है। नगर पंचायत विस्तार के दौरान नैपुरा गांव को भी शामिल किया गया है।

प्रयागराज हाईवे से नैपुरा से दोस्तपुर  को जाने वाले इसी संपर्क मार्ग पर विस्तारित नगर पंचायत के कई गांवों के लोगों का आने - जाने का रास्ता है। अयोध्या प्रयागराज रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग भी नैपुरा के पास ही है। जिस पर फाटक निर्माण के लिए लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा। निर्माण ना होने की स्थिति में लोकसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार भी किया था।

अब नगर पंचायत में शामिल हो जाने के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक के निर्माण की मांग तेज होती जा रही है।नैपुरा गांव के अश्वनी कुमार, रामनरेश, मनोज कुमार निषाद, देवी प्रसाद निषाद बताते हैं कि रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग का फटक ना होने से गांव जाने के लिए कम से कम 15 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है। केवल पैदल ही इधर से जाया जा सकता है।

चुनाव के दौरान हम लोग इसके निर्माण की मांग को जोरदार ढंग से उठाएंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो चुनाव बहिष्कार की रणनीति भी बनाई जाएगी। वहीं भदरसा बाजार के पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर स्थित तमसा नदी पर पुल निर्माण की भी मांग जोर पकड़ रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सांसद रितेश पांडेय ने किया सात सड़कों का लोकार्पण

ताजा समाचार

IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि
 प्रतापगढ़ : गैस रिसाव के बाद धमाके में झुलसे तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत