हरदोई : बच्चों ने ट्वीट कर बताया क्यों बेहतर है परिषदीय स्कूल  

हरदोई : बच्चों ने ट्वीट कर बताया क्यों बेहतर है परिषदीय स्कूल  

हरदोई, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने सोशल मीडिया के ट्यूटर पर ट्वीट करते हुए निजी स्कूलों की बे-लगाम फीस और वहां की फ़िज़ूल खर्ची का बखान करते हुए कहा कि आखिर परिषदीय स्कूल निजी स्कूलों से क्यों बेहतर है ? बच्चों ने निजी स्कूलों की बे-लगाम फीस पर हमला करते हुए एक वीडियो तैयार कर उसे बेसिक शिक्षा के आफिशियल ट्विटर पर किया पोस्ट किया है।

निजी स्कूलों की मनमानी और फीस में लगातार बढ़ोत्तरी पर करारा वार करते हुए प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर ब्लाक टोडरपुर के बच्चों ने एक वीडियो बनाया है। जिसे बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया है। इस वीडियो में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने  यह समझाने की कोशिश की है कि आखिर क्यों बेसिक शिक्षा द्वारा चल रहे परिषदीय स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर हैं ? वीडियो में बच्चों ने निजी स्कूल में बढ़ती फीस और कापी-किताबों के खर्च के अलावा तमाम तरह की फ़िज़ूल खर्ची का जिक्र किया है। जबकि दूसरी तरफ सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं और शिक्षा के प्रति समर्पण व विभाग द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी ज़िक्र किया गया है। 

वीडियो के आखिर में नन्हे-मुन्ने बच्चों की तरफ से यह भी कहा गया है कि 'बेहतरीन शिक्षा पाना है, तो सरकारी स्कूल आना है' वहां तैनात शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि निजी स्कूल बे-लगाम तरीके से लगातार फीस में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं साथ ही दूसरे तरीके अपना कर पैसों की वसूली करते हैं। जबकि दूसरी तरफ परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बिल्कुल मुफ्त बेहतरीन शिक्षा के साथ ही बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म,बैग,जूते-मोज़े,स्वेटर, पाठ्य-पुस्तक,एमडीएम और खेलकूद की सामग्री तो मिलती ही है स्वास्थ्य महकमां बच्चों का स्वस्थ और निरोग रखने के लिए समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराता रहता है। बच्चे कैसे क्रिएटिव और एक्टिव हो सके इसके लिए भी एक्टिविटी कराई जाती है। वहीं बीएसए डा. विनीता ने बच्चों के इस वीडियो की सराहना की है।


ये भी पढ़ें - Breaking News : संतकबीरनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी कुमार गुप्ता गिरफ्तार