संभल: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, बच्चे की मौत, पांच घायल

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव लहरा कमंगर में हादसा, खेत से लौटते समय पहिया गड्ढे में गिरने से पलटा ट्रैक्टर, दो सगे भाइयों की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

संभल: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, बच्चे की मौत, पांच घायल

घायल भाइयों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर ले जाते परिजन।

संभल, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में पहिया गड्ढे में जाने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे और दो सगे भाई घायल हो गए। घायल दो भाइयों को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि घायल बच्चों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

थाना क्षेत्र के गांव लहरा कमंगर निवासी आकिल व इकबाल सगे भाई हैं। मंगलवार दोपहर दोनों ट्रैक्टर लेकर खेत से घर जा रहे थे। ट्रैक्टर पर परिवार के कल्लू का बेटा असद (10), इसराईल का बेटा बाबू (10), इकबाल का बेटा शोएब (8) और आकिल का बेटा आरिश (9) भी सवार थे। ट्रैक्टर आकिल चला रहा था। गांव के रास्ते पर अचानक ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में चला गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खंदक में पलट गया।

 हादसे में दोनों भाई और चारों बच्चे ट्रैक्टर के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों व बच्चों को निकाला। इस दौरान असद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य बच्चे और दोनों भाई घायल हो गए। घायल तीनों बच्चों को आनन-फानन में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

 सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों भाइयों की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। असद की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने बच्चे को शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

ये भी पढ़ें:- संभल: खेत में पानी जाने को लेकर आपस में भिड़े दो सगे भाई, जमकर हुई मारपीट, पांच घायल

ताजा समाचार

बिहार में ''वित्तीय अराजकता'' के लिए जिम्मेदार है NDA सरकार, RJD का आरोप- मुख्यमंत्री सरकारी धन से कर रहें अपनी पार्टी का प्रचार
चेन्नई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करो या मरो की लड़ाई
HDFC बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हुआ
Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, खास भोग चढ़ाने से मिलेगी विशेष अनुकंपा
बिना नाम लिए सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-परिवारवादियों को ‘सबका साथ-सबका विकास’ स्वीकार्य नहीं
सेना ने लद्दाख में शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, सीमावर्ती गांवों को भी बनाया सशक्त