प्रयागराज: बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, मृतक उमेश पाल की पत्नी बोलीं- सभी आरोपियों का हो एनकाउंटर
मृतक उमेश पाल के परिजनों से अमृत विचार ने की खास बातचीत

अमृत विचार, प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा है। वहीं मृतक उमेश पाल के परिजनों से मंगलवार को अमृत विचार के संवाददाता ने खास बातचीत की। बातचीत में परिजनों ने सरकार से अतीक अहमद को फांसी देने की मांग की है। साथ ही फरार शूटरों को एनकाउंटर में ढेर करने की अपील भी की।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद को उमेशपाल अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसके बाद उसे अहमदाबाद के साबरमती जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। वहीं मंगलवार को प्रयागराज पुलिस बी वारेंट के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गयी है। जहां कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड की मंजूरी मिलने पर प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ करेगी। वहीं रिमांड न मिलने पर पुलिस अतीक को वापस साबरमती जेल लेकर जाएगी।
अतीक अहमद को दोबारा प्रयागराज लाये जाने के मामले में मृतक उमेशपाल के परिजनों से अमृत विचार के संवाददाता मिथलेश त्रिपाठी ने उनकी मां शांति देवी और पत्नी जया पाल से खास बातचीत की। बातचीत में मृतक उमेश पाल की मां शांति पाल ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा 14 साल से मुकदमे की पैरवी कर रहा था। जिसे अतीक अहमद और उसके बेटे ने गुर्गो के साथ मिलकर हत्या कर दी। अब उसे भी उसी तरह से मार दिया जाए।
वहीं मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मेरे पति की निर्मम हत्या कर दी गई। मेरे बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया। मेरी मांग है कि अतीक अहमद का और उसके साथ रहे सभी आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जाए। तभी मेरे पति की आत्मा को शान्ति मिलेगी। बताते चले कि मृतक उमेश पाल के परिवार का कहना है कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं। कोर्ट जो न्याय करेगा सही करेगा।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: अतीक अहमद को UP लाए जाने पर दोनों डिप्टी CM का बयान, कहा- कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य