संभल: हत्या का आरोप लगाकर मायके वालों ने किया हंगामा, पुलिस ने रुकवाया दफन
असमोली के राजा गालबपुर की महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान हुई थी मौत, मायके वालों ने लापरवाही बरतने से हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को दी सूचना

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र की महिला की इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई तो परिजन शव दफन करने की तैयारी करने लगे। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने दफन रुकवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना क्षेत्र के गांव राजा गालबपुर निवासी नौशाद अली की पत्नी फात्मा ने करीब ढाई माह पहले बच्चे को जन्म दिया था। तभी से वह बीमार थी। आरोप है कि पति महिला का इलाज आसपास के डॉक्टरों से ही करा रहा था। मायके वालों की शिकायत पर 10 दिन पहले पति उसे लेकर दिल्ली पहुंचा। वहां अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार रात महिला ने दम तोड़ दिया। ससुराल वाले महिला का शव घर ले आए।
शाम को दफन करने की तैयारी शुरू हो गई। तभी महिला के मायके वाले पहुंचे। मायके वालों ने महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दफन रुकवा दिया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों ने शव को गांव सलारपुर कलां में सुपुर्द- ए- खाक करने की तैयारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:- अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश दौरे से तिलमिलाया चीन, जाहिर की नाराजगी, क्या बोला?