बरेली में 17 अप्रैल से नामांकन, 11 मई को 1332176 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयाेग
11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी, 24 अप्रैल तक नामांकन, 340 मतदाता केंद्र और 1183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

बरेली, अमृत विचार: नगरीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ रविवार की शाम से चुनावी शंखनाद शुरू हो गया। बरेली मंडल में दूसरे चरण में नगर निगम समेत जनपद के 20 निकायों में 11 मई को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निगम) 16 अप्रैल काे सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे।
ये भी पढे़ें - बरेली: आरोग्य मेला में भी खांसी और बुखार रोगियों की भरमार
इसके साथ बरेली में 17 अप्रैल से नामांकन पत्रों की खरीद के साथ जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को 24 अप्रैल तक नामांकन कराने का समय मिलेगा। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापसी और 28 को प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।
बरेली में 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। उपरोक्त समय सारिणी के मध्य में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खोले जाएंगे। निगम समेत सभी निकायों में 1332176 वोटर अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगे। इसमें 712514 पुरुष और 619662 महिला वोटर शामिल हैं। 340 मतदाता केंद्र और 1183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
महापौर, अध्यक्ष और पार्षद-सभासद पदों के लिए बनाए गए नामांकन स्थलः निर्वाचन दफ्तर से जुड़े जानकारों के अनुसार, नगर निगम बरेली महापौर के लिए नामांकन न्यायालय कक्ष अपर उप जिलाधिकारी सदर, नगर निगम बरेली के पार्षद, नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा के पार्षद पद के लिए बरेली कॉलेज, नगर पालिका परिषद
फरीदपुर, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के लिए सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, नगर पालिका परिषद बहेड़ी, नगर पंचायत देवरनियां, शेरगढ़, फरीदपुर, रिछा के लिए एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी, नगर पंचायत मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़ के लिए राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत सेंथल के लिए
तहसील कार्यालय नवाबगंज, नगर पालिका परिषद आंवला के लिए डा. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला को नामांकन स्थल बनाया गया है, जहां पर अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वोटरों की निकाय वार स्थितिः नगर निगम 847763, ठिरिया पंचायत 21428, रिठौरा 13801, धौराटांडा 20151, मीरगंज 20154, फतेहगंज पश्चिमी 24320, शाही 13083, शीशगढ़ 21090, नवाबगंज पालिका 39894, सेंथल 13809, बहेड़ी पालिका 61122, फरीदपुर पंचायत 6589, रिछा 17281, देवरनियां 19339, शेरगढ़ 14309, फरीदपुर पालिका 71986, फतेहगंज पूर्वी 10788, आंवला पालिका 60906, विशारतगंज 13951, सिरौली 20415
निकाय वार मतदाता केंद्र और मतदान केंद्र की संख्याः नगर निगम में 162 मतदाता केंद्र और 640 मतदान केंद्र, ठिरिया में 7 और 27, रिठौरा में 6 और 15, धौराटांडा में 7 और 21, मीरगंज में 9 और 24, फतेहगंज पश्चिमी में 10 और 28, शाही में 5 और 14, शीशगढ़ में 8 और 24, नवाबगंज में 17 और 52, सेंथल में 6 और 15, बहेड़ी में 20 और 62, फरीदपुर पंचायत में 4 और 10, रिछा में 6 और 18, देवरनियां में 9 और 24, शेरगढ़ में 7 और 16, फरीदपुर पालिका में 15 और 72, फतेहगंज पूर्वी में 3 और 13, आंवला में 23 और 66, विशारतगंज में 7 और 15, सिरौली में 9 और 27।
नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष सीटों पर नहीं कोई बदलावः नगर विकास अनुभाग ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के प्रस्तावित आरक्षण पर मांगी गई आपत्तियों के निस्तारण के बाद आरक्षण जारी कर दिया है। बरेली की नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष की 19 सीटाें में किसी एक सीट पर भी बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढे़ें - बरेली : ईशान परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित