बरेली: नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला ने की ठगी

न्यायालय के आदेश पर आरोपी महिला और एक अन्य के रिपोर्ट दर्ज

बरेली: नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला ने की ठगी

बरेली, अमृत विचार : नगर निगम में एक महिला और उसके साथी ने नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवक ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फाईक एंक्लेव निवासी जावेद ने शिकायती पत्र में बताया कि वह कैंपरी ग्लोबल कैपिटल कंपनी में सिटी हेड के पद पर हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: कर्ज पर ट्रैक्टर लेकर दिए बेच, कंपनी को दी चोरी की सूचना

उनकी कंपनी वाहनों का ऋण दिलाने का कार्य करती है। कंपनी में ऋण के लिए तिलक कॉलोनी, सुभाषनगर निवासी कन्ता ने कार के लिए आवेदन किया था। कन्ता ने बताया कि वह नगर निगम में कर्मचारी है और उसकी उच्चाधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वह किसी की भी नगर निगम में नौकरी लगवा सकती है।

उन्होंने अपने छोटे भाई की नौकरी लगवाने की बात कन्ता से की। एक दिन कन्ता ने उन्हें नगर निगम कार्यालय बुलाया और गौरव बाबू से मुलाकात कराकर काम कराने का आश्वासन दिया और उनसे 60 हजार रुपये ले लिए। कई माह तक जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने कन्ता से संपर्क किया। तब वह टालमटोल करने ली। कई बार मांगने पर कन्ता और गौरव बाबू ने उन्हें धमकी दी।

ये भी पढ़ें - बरेली : आनंद आश्रम मंदिर से इस्कॉन मंदिर तक निकली श्री कृष्ण-बलराम रथ शोभा यात्रा, भक्तिरस में डूबा शहर