बहराइच: पीआरडी जवान के बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

बहराइच: पीआरडी जवान के बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

बहराइच, अमृत विचार। हुजूरपुर थाने में तैनात पीआरडी जवान के बेटी की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छेदी पुरवा निवासी सुनील कुमार हुजूरपुर थाने में पीआरडी जवान के पद पर तैनात हैं। 

पीआरडी जवान सुनील कुमार की 17 वर्षीय बेटी गरिमा की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर पिता रोते हुए घर पहुंचा। उसने पुलिस को घटना से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। किशोरी की मौत से पीआरडी जवान और उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि परिवार के लोग भी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 : दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 4 मई व 11 मई को होगा मतदान

ताजा समाचार