दरभंगा : रेल पटरी मेंटेनेंस में लगी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

दरभंगा : रेल पटरी मेंटेनेंस में लगी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

दरभंगा। पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत दरभंगा -सीतामढ़ी रेलखंड पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से पांच घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है। समस्तीपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा ने रविवार को यहां बताया कि दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर मोहम्मदपुर और कमतौल स्टेशन के बीच रेल पटरी के दोनों तरफ गिट्टी गिराने का कार्य किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें - कैलाश विजयवर्गीय का बयान BJP के असली चाल-चरित्र और चेहरे का प्रमाण: महिला कांग्रेस

इसी क्रम में गिट्टी लदा मालगाड़ी के चार डब्बे पटरी से नीचे उतर गए जिस कारण दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर अप और डाउन दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बाधित है। पटरी से नीचे उतरे मालगाड़ी के डब्बे को अलग कर दिया गया है और रेल पथ चालू करने की कार्रवाई की जा रही है। शर्मा ने बताया कि दरभंगा एवं समस्तीपुर से दो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है।

जहां डेढ़ सौ से अधिक रेलवे के यांत्रिकी विभाग के कर्मी मालगाड़ी को निकालने का काम कर रहे हैं। रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले तीन घंटे के अंदर रेल पथ पर यातायात सेवा बहाल कर लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - Karnataka Election: राहुल गांधी की कोलार में होने वाली जनसभा स्थगित, अब 16 अप्रैल को होगा कार्यक्रम