बरेली: रेल कोच में ले सकेंगे रेस्टोरेंट का आनंद, बस कुछ दिन करना होगा इंतजार

बरेली: रेल कोच में ले सकेंगे रेस्टोरेंट का आनंद, बस कुछ दिन करना होगा इंतजार

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के बाहर जल्द ही लोगों को रेल कोच में रेस्टोरेंट का आनंद मिलने वाला है। यह सुविधा रेलवे इस महीने के आखिरी सप्ताह तक शुरू कर सकेगी। यहां तक की इसमें लोग पार्टी तक कर सकेगें। 50 से 60 लोगों की क्षमता वाले रेल कोच में जायकेदार पकवान की उचित व्यवस्था मिलेगी। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट लगभग तैयार हो चुका है। यह रेल कोच 24 घंटे खुला रहेगा। बरेली मंडल में यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट होगा। इसकी कुर्सी से लेकर फर्नीचर बहुत ही शानदार और आकर्षक बनाया गया है।

रेस्टोरेंट के अंदर बैठकर ऐसा अनुभव होगा की वह किसी लग्जरी ट्रेन की बोगी में बैठकर लचीज व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। यात्रियों के साथ-साथ शहर के लोग भी रेस्टोरेंट में जा सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने पुराने व खराब कोच का इस्तेमाल किया है। शानदार तरीके से बने इस रेल कोच को शुरू कर इज्जतनगर जंक्शन को एक अलग पहचान मिलेगी। क्योकि मंडल में यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट होगा। जो यात्रियों के साथ-साथ आम जनता के लिए समर्पित होगा। इसे शुरू करने के लिए निविदा जारी की गई है। इसमें यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की निगरानी रहेगी। 

ये भी पढे़ं- बरेली: बिजली की बढ़ी डिमांड तो ट्रांसफार्मर होने लगे धड़ाम, उपभोक्ता हुए परेशान