Kashipur Fire: गोशाला में आग लगने से दो मवेशी व एक युवक झुलसा, इलाज जारी, तहसीलदार ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

काशीपुर, अमृत विचार। एक गोशाला में आग लगने से एक युवक और दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए। तहसीलदार ने घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही सरकारी अस्पताल पहुंचकर झुलसे युवक का हालचाल जाना।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात ग्राम फिरोजपुर में पप्पी पुत्र किशनलाल की गोशाला में अचानक आग लग गई। गोशाला में बंधी एक भैंस व एक गाय गम्भीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर बमुश्किल आग बुझाई। तब तक गोशाला में बंधे दोनों मवेशी बुरी तरह झुलस गए। इस दौरान मवेशियों को बचाने में पप्पी भी बुरी तरह झुलस गया।
घायल पप्पी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पशु चिकित्सक मवेशियों का इलाज कर रहे हैं। ग्राम प्रधान सपना गौतम और पूर्व प्रधान सपना गौतम की सूचना पर तहसीलदार ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
तहसीलदार युसुफ अली ने बताया कि गौशाला में आग लगने से एक गाय, एक भैंस और युवक पप्पी झुलस गया है। घटनास्थल का सर्वे कराया गया है। पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UPPSC PCS 2022 Topper: टॉप टेन में उत्तराखंड की बेटी ने बनाई जगह, सेल्फ स्टडी कर पाई सफलता