भावनगर-गांधीग्राम, राजकोट-जूनागढ़ के बीच चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

राजकोट/भावनगर। गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड , गुजरात सरकार द्वारा नौ अप्रैल को विभिन्न स्थानों पर कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को देखते हुए पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर-गांधीग्राम, राजकोट-जूनागढ़ के बीच नौ अप्रैल को परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। भावनगर-गांधीग्राम-भावनगर: भावनगर-गांधीग्राम परीक्षा स्पेशल ट्रेन भावनगर टर्मिनस स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.40 बजे गांधीग्राम स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गांधीग्राम-भावनगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गांधीग्राम से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 19.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद, धंधुका, धोलका, बावला एवं सरखेज स्टेशनों पर रूकेगी। वरिष्ठ डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड , गुजरात सरकार द्वारा नौ अप्रैल रविवार को विभिन्न स्थानों पर कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा को देखते पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और जूनागढ़ के बीच 09 अप्रैल को एक दिन के लिए दो जोड़ी “परीक्षा स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। राजकोट-जुनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेन: राजकोट-जुनागढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 08.50 बजे जुनागढ़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में जुनागढ़-राजकोट परीक्षा स्पेशल ट्रेन जुनागढ़ स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 17.00 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, विरपुर, नवागढ़ एवं जेतलसर स्टेशनों पर रूकेगी। जुनागढ़-राजकोट-जुनागढ़ स्पेशल ट्रेन: जुनागढ़-राजकोट परीक्षा स्पेशल ट्रेन जुनागढ़ स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 10.00 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में राजकोट-जुनागढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी एवं 17.15 बजे जुनागढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, विरपुर, नवागढ़ एवं जेतलसर स्टेशनों पर रूकेगी।
ये भी पढ़ें : BJP में शामिल होने की सजा! 1 KM रेंगती हुई 4 महिलाएं पहुंचीं TMC ऑफिस