आजमगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सपा पर बड़ा हमला, पूछा- कोरोना के समय दिखाई पड़े थे अखिलेश

आजमगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सपा पर बड़ा हमला, पूछा- कोरोना के समय दिखाई पड़े थे अखिलेश

लखनऊ, अमृत विचार। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को आजमगढ़ में हुंकार भरी। उन्होंने सपा,बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि सपा की सरकार के समय यूपी के किसी गांव में रात के समय बिजली नहीं आती थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विकास की शुरूआत की। जिसका परिणाम आज सब के सामने है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश को बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में सिर्फ रमजान में बिजली मिलती थी।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि आजमगढ़ की छवि धूमिल करने का काम सपा- बसपा और कांग्रेस की सरकारों की तरफ से किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ को संगीत महाविद्यालय दिया है जो आने वाले समय में भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाने का काम करेगा। वहीं यह संगीत महाविद्यालय एक बार फिर आजमगढ़ के हरिहरपुर घरानें को सम्मान दिलाने का काम करेगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए  लगातार काम कर रही है। प्रदेश को दंगामुक्त बनाने का काम योगी सरकार ने किया है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई बड़े काम किये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सपा मुखिया को किसी ने आजमगंढ़ में क्या देखा है।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि एक समय था जब आजमगढ़ का नाम विनाशकारी कार्यों के लिए सामने आता था, लोग आजमगढ़ के नाम पर बात करने से बचते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है, आजमगढ़ मे लगातार विकास हो रहा है। यही कारण है कि आजमगढ़ की नई पहचान बन रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश के अन्दर विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं, सभी नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच विधायक पल्लवी को किया गया नजर बंद, अखिलेश ने उठाया सवाल