एसएससी पेपर लीक मामले में बंदी संजय को मिली जमानत, करीमनगर जेल से हुए रिहा

हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद की हनुमकोंडा अदालत ने दसवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार को गुरुवार रात जमानत दे दी। वारंगल पुलिस ने सांसद संजय को मंगलवार आधी रात को करीमनगर शहर में उसके ससुराल से एहतियातन हिरासत में ले लिया था।
पुलिस ने मंगलवार को व्हाट्सएप ग्रुपों पर दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के हिंदी प्रश्न पत्र के लीक होने के मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोप में संजय को बुधवार को गिरफ्तार किया। संजय को तीन अन्य आरोपियों के साथ हनुमकोंडा में एक मजिस्ट्रेट द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में (19 अप्रैल तक) के लिए भेज दिया।
अदालत द्वारा भाजपा अध्यक्ष को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार शाम को हनुमकोंडा अदालत में जमानत याचिका दायर की गई। संजय को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संजय को कुछ शर्तों के साथ जमानत देते हुए 20 हजार रुपए का निजी मुचलका एवं निर्धारित जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया। अदालत ने भाजपा नेता को मामले की जांच में पुलिस का सहयोग करने का भी निर्देश दिया। संजय के जमानत आदेशों की प्रतियां पेश करने के बाद शुक्रवार को करीमनगर जिला कारागार से रिहा हो गए।
ये भी पढ़ें : आठ करोड़ रुपए की हेराफेरी, बैंक का उप प्रबंधक गिरफ्तार