संभल: ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर इकलौते बेटे की मौत

संभल/कैलादेवी, अमृत विचार। मजदूरी कर पांच बहनों और मां की जिम्मेदारी संभाल रहे किशोर की गाजियाबाद में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव बड़हरिया निवासी 16 वर्षीय अरविंद गाजियाबाद में ईंट भट्टे की ट्रैक्टर-ट्राली पर मजदूरी करता था। बुधवार की शाम ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली चिरौली मार्ग पर पलट गई। ट्राली में बैठा अरविंद ईंटों के नीचे दब गया जबकि अन्य मजदूर ट्रैक्टर पर बैठे होने की वजह से बच गए।
पुलिस ने लोगों की मदद से अरविंद को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने अरविंद का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन गुरुवार को शव लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर : सीमेंट व्यापारी को जलाकर मार डाला, गले में रस्सी का फंदा डालकर पेड़ से लटकाया