'Tiger Vs Pathaan' में एक साथ नजर आएगी शाहरुख और सलमान की जोड़ी, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग?

'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान पठान और टाइगर के जासूस के रूप में अपनी भूमिकाओं में फिर से दिखेंगे

'Tiger Vs Pathaan' में एक साथ नजर आएगी शाहरुख और सलमान की जोड़ी, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग?

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और दबंग स्टार सलमान खान की सुपरहिट जोड़ी आने वाली फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में नजर आएगी। बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा 'टाइगर वर्सेज पठान' बनाने जा रहे हैं।

'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान पठान और टाइगर के जासूस के रूप में अपनी भूमिकाओं में फिर से दिखेंगे। फिल्म में कथित तौर पर दो एजेंटों के बीच आमना-सामना होगा। जबकि इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'बिग डेवलपमेंट... सलमान खान-शाहरुख खान स्टारर को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे... #सलमान खान और #शाहरुख खान स्टारर #टाइगरवसेजपठान #सिद्धार्थआनंद द्वारा निर्देशित होगी... जनवरी 2024 में इसकी शूटिंग शुरू होगी... #आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह निर्मित की जाएगी। 

ये भी पढ़ें :  Priyanka Chopra ने किया नई Hollywood Movie 'हेड्स ऑफ स्टेट' का ऐलान, John Cena और Idris Elba संग आएंगी नजर